बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pm modi talks to mithun chakraborty about his health
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (12:21 IST)

मिथुन चक्रवर्ती को पीएम मोदी ने क्यों लगाई डांट?

मिथुन चक्रवर्ती को पीएम मोदी ने क्यों लगाई डांट? - pm modi talks to mithun chakraborty about his health
हाल ही फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस खबर से दुनिया भर में फैले मिथुन के फैंस चिंतित हो गए थे। समय-समय पर उनके बेटे मिथुन के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते रहते थे। लेकिन अब मिथुन काफी बेहतर हैं। 
 
मिथुन ने हाल ही में बताया कि उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित हो गए थे। मोदी ने मिथुन की तबीयत का हालचाल जानने के लिए फोन लगा कर मिथुन से बात भी की थी। 
 
मिथुन के अनुसार प्रधानमंत्री ने उन्हें डांट भी लगाई जब उन्हें पता चला कि मिथुन स्वास्थ्य पर ठीक से ध्यान नहीं दे रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं। 
 
मोदी की डांट का मिथुन पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि वे अब अपने खान-पान पर ध्यान देंगे। किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे और स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे। 
 
मिथुन अभी भी एक्टिंग वर्ल्ड में सक्रिय है, हालांकि स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने काम करना कम कर दिया है। 
ये भी पढ़ें
प्रेमी जोड़े का ये मजेदार चुटकुला पढ़कर छूट पड़ेंगे हंसी के फव्वारे : कर दी ना छोटी बात