1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja hegde shares experience of working with ranveer singh and rohit shetty in circus
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 2 अगस्त 2021 (15:55 IST)

पूजा हेगड़े ने बताया रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग का अनुभव

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में पूजा ने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात की।

 
एक इंटरव्यू के दौरान पूजा हेगड़े ने कहा, फिल्म की शूटिंग में बहुत मज़ा आया। सर्कस रोहित सर और वीर (रणवीर सिंह) का तीसरा सहयोग है और उनके बीच पहले से ही वह बॉन्डिंग है। जब आप ऐसे लोगों के साथ काम करते हैं, तो आपको मज़ा आएगा ही।
 
उन्होंने आगे कहा, ऐसा लगा जैसे हमने एक पार्टी की थी और बीच में, हम फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे। जब आप ऑफ-स्क्रीन इतना मज़ा करते हैं, तो मेरा मानना ​​​​है कि यह स्क्रीन पर भी दिखता है और मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा।
 
पूजा ने हाल ही में प्रभास के साथ अपनी पैन-इंडिया फिल्म राधे श्याम की शूटिंग पूरी की है और सर्कस के साथ-साथ उनके पास सलमान खान के साथ भाईजान भी हैं। इसके अलावा वह चिरंजीवी और राम चरण के साथ आचार्य, मोस्ट एलिजिबल बैचलर में भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
दुल्हन का लिबास पहने नजर आईं रानी चटर्जी, तस्वीरें वायरल