• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pm modi garbo song released singer dhvani bhanushali composed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (12:16 IST)

नवरात्री के मौके पर रिलीज हुआ पीएम मोदी का 'गरबा गीत', ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज

नवरात्री के मौके पर रिलीज हुआ पीएम मोदी का 'गरबा गीत', ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज | pm modi garbo song released singer dhvani bhanushali composed
pm modi garbo song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया गरबा सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो नवरात्रि के मौके पर रिलीज हो गया है। पीएम मोदी ने कई साल पहले इसे लिखा था और अब इसे ध्वनि भानुशाली ने गया है। इस म्यूजिक वीडियो को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
 
गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काव्यात्मक शब्दों को संगीतकार तनिष्क बागची और गायिका ध्वनि भानुशाली ने गर्बो के रूप में पेश किया है। यह गरबा एंथम नवरात्रि के वाइब्रेंट और एनर्जेटिक उत्सव को सेलीब्रेट करता है। 
 
नदीम शाह द्वारा निर्देशित यह संगीत वीडियो, नवरात्रि के दौरान गुजरात की वाइब्रेंट और डायनेमिक कल्चर को जीवंत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर पर इस गाने के बारे में कहा, मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि, तनिष्क बागची और जस्ट म्यूजिक की टीम को धन्यवाद।
 
उन्होंने लिखा, पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया है। मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा।
 
ध्वनि भानुशाली ने कहा, मैं इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रही हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखे गए शब्दों को गाना किसी भी कलाकार के लिए एक सपना सच होने जैसा है, और मैं 'गर्बो' जीवन में लाने के अवसर के लिए आभारी हूं। यह गाना गुजरात में नवरात्रि की भावना को खूबसूरती से दर्शाता है और मुझे उम्मीद है कि यह पूरे देश के दर्शकों को पसंद आएगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'पुष्पा 2' के मेकर्स संग सनी देओल ने मिलाया हाथ, देशभक्ति पर आधारित फिल्म में आएंगे नजर!