मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol will work with the makers of pushpa in patriotic movie
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (12:43 IST)

'पुष्पा 2' के मेकर्स संग सनी देओल ने मिलाया हाथ, देशभक्ति पर आधारित फिल्म में आएंगे नजर!

'पुष्पा 2' के मेकर्स संग सनी देओल ने मिलाया हाथ, देशभक्ति पर आधारित फिल्म में आएंगे नजर! | sunny deol will work with the makers of pushpa in patriotic movie
Sunny Deol: 'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अब सनी के पास एक और बड़े प्रोजेक्ट का ऑफर आया है। खबरों के अनुसार सनी देओल ने फिल्म 'पुष्पा' के मेकर्स के साथ एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट साइन किया है।
 
बताया जा रहा है कि यह देशभक्ति पर आधारित फिल्म होगी जिसमें सनी देओल एक बार फिर से एक्शन करते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि सनी देओल को फिल्म 'पुष्पा' के मेकर्स ने खुद अप्रोच किया था। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर सकते हैं।
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सोर्स ने बताया कि सनी को कई ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन वह सोच समझकर ही फिल्में चुन रहे हैं। 
 
बता दें कि सनी देओल जल्द ही आमिर खान के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। इसके अलावा उनके 'बॉर्डर 2' में नजर आने की भी चर्चा है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रोस्टिंग से खफा सोनम कपूर ने यूट्यूबर को भेजा लीगल नोटिस