फिल्लौरी... रिलीज के पहले ही आधी लागत वसूल
अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता 'फिल्लौरी' प्रदर्शन के लिए तैयार है। इसके पहले उन्होंने 'एनएच 10' नामक फिल्म बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
फिल्लौरी में अनुष्का शर्मा ही नामी चेहरा है जो दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। बाकी कलाकारों की स्टार वैल्यू ज्यादा नहीं है। यही कारण है कि फिल्म को सीमित बजट में बनाया गया है। मात्र 21 करोड़ रुपये में यह फिल्म तैयार हुई है जिसमें सारे खर्चे आ गए हैं।
रिलीज के पहले ही आधी से ज्यादा लागत वसूल हो गई है। 12 करोड़ रुपये सैटेलाइट, म्युजिक और अन्य राइट्स के जरिये वसूल हो गए हैं।
9 करोड़ की रकम वसूल करना फिल्म के लिए मुश्किल नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये के कलेक्शन के जरिये ही यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी।
24 मार्च को 'फिल्लौरी' के सामने कुछ फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, लेकिन वे इतनी दमदार नहीं हैं कि फिल्लौरी को टक्कर दे सके। रास्ता साफ है और परिस्थितियां अनुकूल हैं। देखना ये है कि 'फिल्लौरी' दर्शकों को रिझा पाती है या नहीं।