गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Payal Rohtagi, Bhojpuri Film, Halfa Macha Ke Gail
Written By

पायल रोहतगी ने बताई अपनी खराब आदत

पायल रोहतगी
पायल रोहतगी को भूल चुके हों तो याद दिला दें कि वे कई बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही बिग बॉस शो में भी भाग ले चुकी हैं। संग्राम सिंह से वे सगाई कर चुकी हैं। इन्हीं पायल रोहतगी ने अपनी खराब आदतों की चर्चा की है। 

दरअसल पायल पर भोजपुरी फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' में एक स्पेशल नंबर फिल्माया गया है। इस गाने के बोल हिंदी में हैं। बोल हैं 'मेरी आदत खराब है...' 

यह गाना मुंबई के एक स्टूडियो में 200 डांसर्स के साथ फिल्माया गया। गाने में एक्टर राघव अय्यर भी नजर आएंगे। पायल ने पहली बार भोजपुरी फिल्म में आइटम नंबर किया है। यह फिल्म 25 मई को प्रदर्शित होगी।