• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. parineeti chopra return akshay kumar money after kapil sharma show
Written By

परिणीति चोपड़ा ने अक्षय कुमार को लौटाए शर्त में हारे हुए पैसे, फोटो शेयर कर दी जानकारी

परिणीति चोपड़ा ने अक्षय कुमार को लौटाए शर्त में हारे हुए पैसे, फोटो शेयर कर दी जानकारी - parineeti chopra return akshay kumar money after kapil sharma show
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दोनों फिल्म का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थें।


इस शो में परिणीति और अक्षय ने एक-दूसरे के बारे में कई बाते बताई। इस दौरान परिणीति ने यह भी बताया कि फिल्म केसरी की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार से उन्होंने शर्त में बहुत पैसे हारे हैं। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान जब भी समय मिलता था। हम लूडो, कार्ड्स खेलते थे। हमने बहुत शर्तें भी लगाईं, लेकिन अक्षय से बहुत पैसे हारे हैं। 
 
अक्षय ने इस बात पर परिणीत की चुटकी लेते कहा कि तुम जो इतने प्यार से बता रही हो। लगता है जैसे तुमने शर्त हारने के बाद मुझे बड़ा चेक काट करके दिया है। अक्षय ने बताया, इसने शर्त हारी है लेकिन अब तक मुझे पैसे नहीं दिए हैं। 
 
अक्षय की इस शिकायत के बाद परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर को दो हजार रुपए देते हुए एक तस्वीर शेयर की है। अक्षय कुमार और परिणीति की इस तस्वीर पर रितेश देशमुख ने चुटकी लेते हुए कहा, अब आप सबको पता चल गया होगा कि कैसे अक्षय कुमार सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले बने। उनकी कमाई में हम सभी स्टार मदद करते हैं। अक्षय के पास बहुत सारे गेम्स हैं। उनके पास अपना मिनी ओलंपिक है।
 
फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में ईशर सिंह नामक हवलदार की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में 21 सिख 10000 अफगानियों से लड़ाई करते हैं।
ये भी पढ़ें
बदला, लुका छुपी और टोटल धमाल की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, नई फिल्मों के हाल बेहाल