शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Panga, Box Office Collection of Panga, Kangna Ranaut in Panga, Box Office Report
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:22 IST)

कंगना रनौट की 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर हो गई चित, चौथे दिन मात्र 1.65 करोड़ का कलेक्शन

पंगा
स्ट्रीट डांसर 3डी के सामने रिलीज हुई कंगना रनौट की फिल्म 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर चित हो गई है। चौथे दिन कलेक्शन मात्र 1.65 करोड़ रुपये रहे हैं जिससे स्पष्ट है कि दर्शकों की इस फिल्म में कोई रूचि नहीं है। 
 
फिल्म समीक्षकों ने भले ही फिल्म की खूब प्रशंसा की हो, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म में कोई रूचि नहीं ली है और इसी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। 
 
फिल्म ने शुक्रवार को 2.70 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.61 करोड़ रुपये और रविवार को 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.56 करोड़ रुपये रहा है। 
 
जिस तरह से फिल्म प्रदर्शन कर रही है उसे देख लग रहा है कि फिल्म का लाइफ टाइम बिज़नेस 30 करोड़ के आसपास सिमट जाएगा। 
 
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पंगा' ऐसी महिला की कहानी है जो मां बनने के बाद कबड्डी के खेल को दोबारा अपनाती है और राष्ट्रीय टीम में सिलेक्ट होती है।