गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. palak tiwari becomes the face of pakistani designer faiza saqlain netizens angry
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (16:07 IST)

Palak Tiwari ने पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए की मॉडलिंग, पाकिस्तानियों ने लगाई क्लास

पलक पाकिस्तानी डिजाइनर फैजा सक्लेन के कैंपेेन 'लिलियाना' का चेहरा बनीं

palak tiwari becomes the face of pakistani designer faiza saqlain netizens angry - palak tiwari becomes the face of pakistani designer faiza saqlain netizens angry
Palak Tiwari Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी सुर्खियों में रहती हैं। पलक अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरों की वजह से इंटरनेट पर भी छाई रहती हैं। पलक तिवारी इन दिनों एक पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए एड शूट करके सुर्खियों में आ गई हैं। वह पाकिस्तानी डिजाइनर फैजा सक्लेन के कैंपेेन 'लिलियाना' का चेहरा बनी हैं।
 
डिजाइनर फैजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पलक तिवारी की कई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में पलक व्हाइट कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पलक लॉन सूट, स्लीवलेस शर्ट समेत कई आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। 
 
हालांकि पलक तिवारी की ये तस्वीरें पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आ रही हैं। डिजाइनर फैजा को एक इंडियन एक्ट्रेस को अपने कैंपेन में लेने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कई भारतीय यूजर्स भी पलक तिवारी को ट्रोल कर रहे हैं। 
 
पाकिस्तानी यूजर्स का कहना है कि 'जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को मौका नहीं दिया जा रहा तो हम क्यों उनके कलाकारों को काम दे रहे हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान में मॉडल और एक्ट्रेस खत्म हो गईं क्या जो आप वहां से लेकर आए?'
 
वहीं भारतीय यूजर्स का कहना है कि 'पलक को क्या जरूरत थी एक पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए काम करने की। यह गलत है। पाकिस्तान के लिए कोई भी काम क्यों करें।'
 
पलक तिवारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं। वह इ‍न दिनों इब्राहिम अली खान संग डेटिंग की खबरों को लेकर भी छाई हुई हैं। 
ये भी पढ़ें
Vidya Balan के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी कर रहा शख्स, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR