मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Orry reveals how Sara Ali Khan snatched his food toilet paper and batteries
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (13:54 IST)

ओरी ने खोली सारा अली खान की पोल, बोले- मुंह से नान तक छीन लिया

Sara Ali Khan
ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं हैं। ओरी लगभग हर बी-टाउन पार्टीज में बॉलीवुड सेलेब्स के सीने पर हाथ रखकर सिग्नेचर पोज देते नजर आते हैं। वहीं कई स्टार्स उनके खास दोस्त हैं। 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खना और ओरी की भी अच्छी दोस्ती है। हाल ही में ओरी ने एक किस्सा सुनाया जब वो सारा के साथ लंच पर गए थे। ओरी ने बताया कि सारा खाने की काफी शौकीन हैं और उन्होंने एक बार तो उनके मुंह से गार्लिक नान तक छीन लिया था।
 
अलीना डिसेक्ट्स पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ओरी ने कहा, मैं गार्लिक नान खा रहा था और सारा ने मेरे मुंह से छीन लिया। मैं देखते रह गया और कह रहा था 'वो मेरा गार्लिक नान था।' वो इकलौता बचा नान था जो मेरा था और उसने इसे ले लिया। 
 
ओरी ने यह भी खुलासा किया कि 'सारा ने खाना छीनने के साथ ही उनका टॉयलेट रोल और बैटरी भी चुरा ली थी।' सारा अपनी कैलरी बर्न करने और खुद को फिट बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं, लेकिन खाने में मामले में वो काफी शौकीन भी हैं।
 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास स्काईफोर्स और ईगल जैसी फिल्में भी हैं।
ये भी पढ़ें
प्रभास के जन्मदिन पर फैन्स को खास तोहफा, एक्टर की तीन सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा होगी रिलीज