2017 की पहली बड़ी फिल्म फ्लॉप
2017 की पहली बड़ी हिंदी फिल्म है 'ओके जानू'। मणिरत्नम, करण जौहर, एआर रहमान, गुलजार के साथ आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की हिट जोड़ी इस फिल्म से जुड़ी है। बावजूद बड़े नामों के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। फिल्म के कलेक्शन एक भी दिन ऐसे नहीं रहे कि जिन्हें देख खुशी हो। सोमवार से तो फिल्म बैठ ही गई।
फिल्म ने पहले दिन 4.08 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.90 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.82 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों का कुल योग होता है 15.75 करोड़ रुपये। अब तो लाइफ टाइम बिजनेस संभवत: 25 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा।
श्रद्धा कपूर को यह पिछले तीन महीनों में दूसरा करारा झटका है। उनकी पिछली फिल्म 'रॉक ऑन 2' भी बुरी तरह फ्लॉप रही थी।