शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha to start shooting for chhori 2 from 27 november
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (15:09 IST)

नुसरत भरूचा जल्द शुरू करेंगी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग

नुसरत भरूचा जल्द शुरू करेंगी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग | nushrratt bharuccha to start shooting for chhori 2 from 27 november
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड्स में 'छोरी' के लिए एक पुरस्कार जीता हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने छोरी 2 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नुसरत अपनी टीम के साथ जल्द ही छोरी 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

 
नुसरत भरूचा ने स्तरित हॉरर फिल्म 'छोरी' में एक अभिनेता के रूप में विकसित होने के लिए प्रशंसा हासिल की थीं और अब वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि फिल्म कैसे आगे बढ़ती है।
 
इसी के बारे में बात करते हुए नुसरत भरूचा ने कहा, मैं 27 तारीख को छोरी 2 की शूटिंग शुरू कर रही हूं, यह हैरान करने वाला है क्योंकि छोरी पिछले साल सेम तारीख को रिलीज हुई थी। यह और भी आश्चर्यजनक इसलिए भी है क्योंकि मैंने अभी-अभी छोरी के लिए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड्स में पुरस्कार जीता।
 
नुसरत ने कहा, हाल में अवॉर्ड सेरेमनी से वापस आई हूं और अब मैं सीधे छोरी 2 की शूटिंग में बिजी होने वाली हूं। मैं आपको यह बता भी नही सकती कि इसकी स्क्रिप्ट कितनी डरावनी है। मैं आज मुहूर्त शूट कर रही हूं। हम छोरी के लिए मिले पुरस्कार का भी जश्न मना रहे हैं।
 
हाल ही में अक्षय कुमार के साथ नुसरत की फिल्म राम सेतु रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। इस फिल्म में नुसरत को एक बहुत ही अनोखी भूमिका में देखने के लिए प्रशंसक और नेटिज़न्स उत्साहित थे और सभी ने राम सेतु की कहानी का पूरा आनंद लिया। 
 
नुसरत भरूचा के पास 'छोरी 2' के अलावा अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' हैं। इसके अवाला उनके पास पाइपलाइन में 'अकेली' भी हैं, जो अभिनेत्री की एक और सोलो लीड फिल्म हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मदद करने वाले शख्स को दीपिका कक्कड़ ने दिखाई आंखें, हुईं ट्रोल