बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nick jonas runs off stage after person aims laser at him during live concert video viral
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (14:56 IST)

लाइव कॉन्सर्ट में निक जोनास पर लेजर से लगाया गया निशाना, सिंगर ने स्टेज से लगाई दौड़

nick jonas runs off stage after person aims laser at him during live concert video viral - nick jonas runs off stage after person aims laser at him during live concert video viral
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस फेमस सिंगर हैं। निक और उनके भाईयों का जोनास ब्रदर्स नाम से बैंड हैं। जोनास ब्रदर्स के लाइव कॉन्सर्ट में हजारों फैंस की भीड़ जुटती हैं। वहीं अब निक जोनास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो को देखकर निक के फैंस की चिंता बढ़ गई है। निक जोनास इस वीडियो में स्टेज से भागते भी दिख रहे हैं और पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड की तरफ इशारा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, निक अपने भाईयों केविन और जो जोनास के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी किसी ने उनपर लेजर पर निशाना बनाया। 
 
अपने ऊपर लेजर पॉइंट होते देख निक घबरा गए और वह शो बीच में छोड़ तेजी से स्टेज से भागने लगे। उन्हें देखकर वहां मौजूद दर्शक हैरान हो गए। स्टेज से भागते हुए निक सिक्योरिटी की तरफ इशारा करते हुए भी दिखाई दिए। निक के साथ उनके दोनों भाई भी स्टेज से उतर गए। 
 
बताया जा रहा है कि इस घटना के कुछ समय बाद शो दोबारा शुरू कर दिया गया। वहीं इस घटना को लेकर जोनास ब्रदर्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।