मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. netflix documentary BLACKPINK: Light Up The Sky on K pop band blackpink
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (17:38 IST)

नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी K-Pop बैंड Blackpink की कहानी, तोड़ चुकी हैं ‘गंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड

नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी K-Pop बैंड Blackpink की कहानी, तोड़ चुकी हैं ‘गंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड - netflix documentary BLACKPINK: Light Up The Sky on K pop band blackpink
क्या आपको दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ‘ब्लैकपिंक’ याद है... वही चार कोरियाई लड़कियों का बैंड, जिसने पिछले साल ‘गैंगनम स्टाइल’ का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस के-पॉप बैंड पर एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रही है।



साल 2016 में बना ‘ब्लैकपिंक’ बैंड एक लड़कियों का बैंड है, जिसके मेम्बर जिसू, जेनी, रोज़ और लीसा हैं। इन चारों की उम्र 23 से 25 साल के बीच हैं। इस बैंड ने सितंबर 2016 में ‘स्क्वायर वन’ नाम का अपना पहला एल्बम जारी किया था। इस एल्बम को कोरिया में काफी पसंद किया गया था। यही नहीं, इस एल्बम के दो गानों ने बिलबोर्ड वर्ल्ड डिजिटल सॉन्ग सेल्स चार्ट के पहले दो स्थानों पर अपनी जगह बनाई थी।
 

‘ब्लैकपिंक’ के म्यूजिक वीडियो ‘किल दिस लव’ ने पिछले साल सबसे कम समय में यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। इस बैंड ने गैंगनम स्टाइल से चर्चा में आए कोरियाई पॉप स्टार ‘साई’ का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस बैंड ने लेडी गागा और कार्डी बी जैसे सितारों के साथ भी काम किया है।



नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री में ‘ब्लैकपिंक’ बैंड की कहानी और इन चार लड़कियों का टीनेज ट्रेनी से ग्लोबल सुपरस्टार बनने के सफर को दिखाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है ‘BLACKPINK: Light Up The Sky’, जो 14 अक्तूबर को प्रीमियर होगा।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को कहा मोटा तो बेटे आर्यन ने कर दी थी लड़की की पिटाई