बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nattu kaka aka ghanshyam nayak last rites photos
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (12:46 IST)

मुंबई में किया गया नट्टू काका का अंतिम संस्कार, जेठालाल भी पहुंचे अंतिम विदाई देने

Nattu Kaka
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले दिग्गज कलाकार घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। घनश्याम नायक का लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के श्मशान घाट पर किया गया। 
 
घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में तारक मेहता के के प्रोड्यूसर असित मोदी और टीम के कई कलाकार भी पहुंचे। जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, भव्य गांधी और राज आनदकट भी नट्टू काका को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
 
घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद हर कोई शख्स बेहद भावुक नजर आया। घनश्याम नायक के निधन से शो की पूरी टीम के सदस्य बेहद दुखी है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। 
 
घनश्याम नायक काफी लंबे समय से मनोरंजन जगत में सक्रिय थे। उन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा हिन्दी और गुजराती फिल्मों में काम किया। पांच दशक से भी लंबे करियर में सैकड़ों किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक को 'नट्टू काका' के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। 
 
घनश्याम नायक को अप्रैल महीने में अपनी इस बीमारी का पता चला था। उन्हें अपनी गर्दन पर धब्बे मिले थे जिसके बाद एक्टर ने अपनी कीमोथेरेपी शुरू की थी।
 
ये भी पढ़ें
क्रूज ड्रग्स पार्टी केस : आर्यन खान की कोर्ट में फिर होगी पेशी, क्या मिलेगी जमानत?