नागिन 3 में ये लेंगी मौनी रॉय की जगह
जून में नागिन सीजन 2 खत्म हो जाएगा जो इस समय टीआरपी में बहुत आगे चल रहा है। इसी धारावाहिक की जगह एकता कपूर का धारावाहिक 'चन्द्रकांता' दिखाया जाएगा।
नागिन सीजन 3 दिवाली के बाद शुरू होगा और चर्चा है कि फिल्म के कलाकारों में बदलाव होगा और मौनी रॉय नागिन के लीड रोल में नहीं होंगी।
इस बार में जब पड़ताल की गई तो सूत्रों ने बताया कि ये सारी बातें गलत हैं। मौनी रॉय ही नागिन के सीजन 3 में दिखाई देंगी।
एक सूत्र ने बताया 'मौनी रॉय 'नागिन' का लोकप्रिय चेहरा हैं। लोग उन्हें ही नागिन के रूप में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में एकता कपूर क्यों यह बदलाव करेंगी। मौनी रॉय को बता दिया गया है कि सीजन 3 में भी उन्हें ही लीड रोल करना है।'