गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Monica Singh is excited about celebrating Navratri said I feel positive energy
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (16:01 IST)

नवरात्रि मनाने को लेकर उत्साहित हैं मोनिका सिंह, बोलीं- मुझे सकारात्मक ऊर्जा होती है महसूस

Monica Singh is excited about celebrating Navratri said I feel positive energy - Monica Singh is excited about celebrating Navratri said I feel positive energy
'तुलसी धाम के लड्डू गोपाल' की अभिनेत्री मोनिका सिंह इस साल नवरात्रि मनाने को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पहले वह नवरात्रि में उपवास रखती थीं और विभिन्न अनुष्ठान करती थीं, लेकिन अब स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह यह सब करने में सक्षम नहीं हैं।
 
मोनिका सिंह ने कहा, नवरात्रि का सार, जो कि बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव है—वह मेरे दिल में बसा हुआ है। भले ही मैं घर पर ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही हूं, फिर भी इन दिनों के दौरान मुझे वह सकारात्मक ऊर्जा और खास वाइब महसूस होती है।
 
उन्होंने कहा, नवरात्रि मेरे लिए हमेशा एक खास समय हुआ करता था, और अब भी कई मायनों में है। पहले, मैं इसे बहुत संजोती थी। मैं उपवास करती, गरबा नाइट्स में शामिल होती, अपने घर को लाइट्स और फूलों से सजाती और सभी उत्सवों में पूरी तरह से डूब जाती। लेकिन अब, चूंकि मैं अपने छोटे भाई-बहन के साथ रहती हूं और स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से, मैं उपवास नहीं रख पाती या सभी अनुष्ठानों का पालन नहीं कर पाती।
 
मोनिका ने यह भी बताया कि अपने व्यस्त कामकाज के चलते अब वह नवरात्रि के दौरान कलश नहीं रख पाती हैं। उन्होंने कहा, जैसे हम गणपति को घर लाते हैं, वैसे ही अगर आप कलश रखते हैं, तो आपको उसकी पूरी श्रद्धा और ध्यान से देखभाल करनी होती है। लेकिन काम के चलते, मैं अब वह सब संभाल नहीं पाती। फिर भी, मैं इस समय के दौरान प्रार्थना के माध्यम से उस दिव्य ऊर्जा से जुड़ी महसूस करती हूं। 
ये भी पढ़ें
आज का लेटेस्ट जोक : नवरात्रि गरबा