शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Govinda gets discharged from hospital after bullet injury video goes viral
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (14:32 IST)

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, हाथ जोड़कर सभी को कहा शुक्रिया

Govinda gets discharged from hospital after bullet injury video goes viral - Govinda gets discharged from hospital after bullet injury video goes viral
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को एक अक्टूबर को पैर में गोली लग गई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस बंदूक से गोली चली थी वो गोविंदा की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। 
 
अस्पताल में गोविंदा की सर्जरी करके उनके पैर से गोली निकाली गई। इसके बाद से एक्टर को आईसीयू में अंडर-ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। अब इस हादसे के तीन दिन बाद गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हालांकि वह 6 हफ्ते बेड रेस्ट पर रहेंगे।
 
अस्पताल से बाहर निकलते ही गोविंदा ने उनके लिए प्रार्थना करने वालों का हाथ जोड़कर शुक्रिया भी अदा किया। सोशल मीडिया पर गोविंदा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल के बाहर व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं। गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी हैं।
 
खबरों के अनुसार गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जहां जहां पूजा हुई, दुआएं पढ़ी गई, जहां अरदास हुई.. मैं सबका धन्यवाद करता हूं। प्रशासन से जुड़े पुलिस वर्ग और राज्य से जुड़े आदरणीय शिंदे साहब का धन्यवाद देता हूं। हर वर्ग के लोगों का शुक्रिया। आप लोगों की वजह से मैं सेफ हूं। जय माता दी।
 
डॉ. रमेश अग्रवाल ने गोविंदा की हेल्थ को लेकर कहा कि एक्टर को अभी तीन-चार हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है। गोविंदा जी की अभी फिजियोथेरेपी और एक्सर्साइज चल रही है। वह अभी ठीक हैं। हम उन्हें डिस्चार्ज कर रहे हैं। 3-4 हफ्तों तक रेस्ट करना है। वह घर पर आराम करेंगे। 
 
कैसे लगी थी गोली 
गोविंदा एक अक्‍टूबर की सुबह एक इवेंट के लिए कोलकाता निकलने वाले थे। इससे पहले उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करने के लिए निकाला ताकि अलमारी में रख सकें। इस दौरान उनके हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और मिस फायर हो गया और गोली  गोविंदा के पैर में लग गई। 
 
गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोड थी। फायरिंग की आवाज सुनते ही घर पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ गोविंदा की पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। वह गोविंदा को गोली लगने की खबर मिलते ही वह तुरंत मुंबई के लिए निकल गईं।