• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Triptii Dimri denies skipping Jaipur event says didnt take money
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:55 IST)

क्या 5.5 लाख रुपए लेकर भी इवेंट में शामिल नहीं हुईं तृप्ति डिमरी? एक्ट्रेस की टीम ने बताया सच

Triptii Dimri denies skipping Jaipur event says didnt take money - Triptii Dimri denies skipping Jaipur event says didnt take money
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के लिए तृप्ति जयपुर पहुंची थीं। यहां उन्हें एक इवेंट में भी शामिल होना था, लेकिन बाद में यह कैंसिल हो गया। दावा किया गया कि इस इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने फीस भी ले ली थी। 
 
तृप्ति डिमरी के इवेंट में ना पहुंचने पर इस इवेंट से जुड़ी महिलाओं ने एक्ट्रेस के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। उन्होंने दावा किया था कि तृप्ति ने 5.5 लाख रुपए लिए थे, लेकिन आने से इनकार कर दिया। वहीं अब तृप्ति डिमरी ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए बयान जारी किया है।
 
एक्ट्रेस की टीम ने बयान में कहा, अपनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए चल रहे प्रमोशन के दौरान, तृप्ति डिमरी ने अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाया है। उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लिया है। 
 
उन्होंने कहा, ऊपर लिखे प्रमोशनल कमिटमेंट के अलावा तृप्ति ने किसी भी पर्सनल अपीयरेंस या इवेंट में हिस्सा नहीं लिया या हिस्सा लेने के लिए कमिटमेंट नहीं किया। ये बताना जरूरी है कि एक्विविटी में तृप्ति की भागीदारी के लिए कोई एक्स्ट्रा पेमेंट या फीस नहीं ली गई है।
 
वहीं तृप्ति ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस इवेंट के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते वह नहीं जा सकीं। उन्होंने कहा कि वह आयोजकों को समय पर सूचित नहीं कर पाईं, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने फीस लेने का कोई इरादा नहीं रखा था। सिर्फ कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। 
ये भी पढ़ें
सिकंदर के सेट से हुआ किक 2 का ऐलान, साजिद नाडियाडवाला ने शेयर किया सलमान खान का धमाकेदार लुक