गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mallika sherawat was harassed by actor from multi starrer film by knocking on the door and try to enter at midnight
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:59 IST)

रात 12 बजे बेडरूम में घुसने की कोशिश करता था एक्टर, मल्लिका शेरावत ने किया शॉकिंग खुलासा

mallika sherawat was harassed by actor from multi starrer film by knocking on the door and try to enter at midnight - mallika sherawat was harassed by actor from multi starrer film by knocking on the door and try to enter at midnight
Mallika Sherawat  का नाम बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। वह जल्द ही फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में खास रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले मल्लिका ने एक शॉकिंग घटना का खुलासा किया है। मल्लिका ने एक सुपरस्टार की शर्मनाक हरकत से पर्दा उठाया है।
 
मल्लिका ने बताया कि एक फिल्म के शूट के दौरान एक पॉपुलर एक्टर रात में 12 बजे उनके बेडरूम का दरवाजा खटखटाता था और अंदर घुसने की कोशिश किया करता था। मल्लिका के एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस बात का खुलासा कर रही हैं। 
 
हालांकि मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म और उस हीरो का नाम नहीं बताया है। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, आपको एक घटना बताती हूं। मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी। ये एक सुपरहिट फिल्म है, लोगों को ये बहुत पसंद आई, मैंने इसमें एक कॉमेडी रोल किया है।
 
एक्ट्रेस कहती हैं, उस फिल्म का हीरो रात 12 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक देता था। ऐसे दस्तक देता था कि मुझे लगता था कि वो दरवाजा तोड़ देगा। क्योंकि वो मेरे बेडरूम में आना चाहता था। और मैंने सोचा, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है। उसके बाद उस हीरो ने मेरे साथ कभी काम नहीं किया।
 
मल्लिका शेरावत के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि यह बिग बजट फिल्म 2007 में रिलीज हुई 'वेलकम' हो सकती हैं। इस फिल्म को दुबई में शूट किया गया था, इसमें बड़ी स्टारकास्ट थी और मल्लिका ने कॉमेडी रोल निभाया था।