• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mohenjo Daro, Hrithik Roshan, Pooja Hegde
Written By

'मोहेंजो दारो' में रितिक की हीरोइन पूजा पहली बार आईं नजर (फोटो)

मोहेंजो दारो
रितिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' में पहली बार किसी नई हीरोइन के साथ काम किया था। इसके बाद अब जाकर 'मोहेंजो दारो' में वे ऐसी हीरोइन के साथ फिल्म कर रहे हैं जो बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही है। पूजा हेगड़े को अब तक मीडिया से छिपाया गया था, लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में पूजा को शामिल किया गया और वे नजर आईं। पूजा की रितिक तारीफ करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली बताते हैं। रितिक के अनुसार 'मोहेंजो दारो' के बाद पूजा के पास काम की कमी नहीं रहेगी। (सभी फोटो: गिरीश श्रीवास्तव) 
ये भी पढ़ें
OMG : अजय की 'शिवाय' में सलमान खान!