मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mohanlal starrer marakkar lion of the arabian sea to stream on amazon prime video
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (17:19 IST)

मोहनलाल की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मरक्कर : अरब सागर का शेर' इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज़

मोहनलाल की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मरक्कर : अरब सागर का शेर' इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज़ - mohanlal starrer marakkar lion of the arabian sea to stream on amazon prime video
भारत में दर्शकों के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन में से एक, प्राइम वीडियो ने साल की सबसे बड़ी एडवेंचर फिल्म 'मरक्कर : अरब सागर का शेर' के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी है। दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।

 
आशीर्वाद सिनेमाज के एंटनी पेरुंबवूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का लेखन एवं निर्देशन मशहूर डायरेक्टर, प्रियदर्शन ने किया है। इस सुप्रसिद्ध मलयालम फिल्म में अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, मंजू वारियर, कीर्ति सुरेश, स्वर्गीय नेदुमुदी वेणु और प्रणव मोहनलाल जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं। 
 
इस महीने की शुरुआत में फिल्म को थियेटर में रिलीज़ किया गया था, और अब भारत में 17 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का प्रीमियर शुरू होगा। दर्शकों के लिए यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।
 
पर्दे पर बड़े ही भव्य तरीके से प्रस्तुत की गई यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जो भारत के सबसे महान नौसेना प्रमुखों में से एक कुंजलि मरक्कर-IV की बायोपिक है। इस फिल्म में मालाबार तट के इस दिलेर नौसैनिक की अगुवाई में पुर्तगाली हमलावरों के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाई की कहानी दिखाई गई है, जो बाद में कालीकट के राजा ज़मोरिन के नौसैनिक कमांडर बने। 
 
यह मलयालम सिनेमा में अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, जिसने अक्टूबर 2021 में 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स तथा सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम का पुरस्कार जीता।
 
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल ने कहा, मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है, और अपने सभी फैंस को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देता हूँ। इस ऐतिहासिक फ़िल्म में केरल की लोककथाओं में मशहूर कुंजलि मरक्कर की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है, जिन्हें भारत के पहले नौसेना कमांडर के रूप में जाना जाता है और ऐसी शानदार फ़िल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। 
ये भी पढ़ें
'तड़प' की सफलता का जश्न मनाने के लिए साजिद नाडियाडवाला ने होस्ट किया लंच