गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mahima Chaudhary became a bride at the age of 52 film durlabh prasad ki dusri shadi
Last Modified: गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 (11:20 IST)

52 साल की उम्र में दुल्हन बनीं महिमा चौधरी, इस एक्टर संग आईं नजर, देखिए वीडियो

Mahima Chaudhary becomes a bride
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक्ट्रेस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महिमा का ब्राइडल लुक देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि महिमा चौधरी ने 52 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली है। 
 
वायरल वीडियो में महिमा चौधरी एक्टर संजय मिश्रा के साथ पोज देती दिख रही हैं। एक्ट्रेस पैपराजी से कहती हैं, 'ये लोग बाराती है। मिठाई खाकर जाना।' 
 
बता दें कि महिमा चौधरी ने असल में शादी नहीं की है। वह संजय मिश्रा के साथ अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' कर रही हैं। फिलम के प्रमोशन के लिए महिमा चौधरी ने दुल्हन का अवतार लिया है। जबकि संजय मिश्रा दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं।
 
बता दें कि महिमा चौधरी ने कोलकाता बेस्ड आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी संग 19 मार्च 2006 को लॉस वेगस में शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने बंगाली रीति-रिवाज से भी शादी की। कपल 2007 में एक बेटी के माता-पिता बने। 2013 में महिमा और बॉबी ने अलग होने का फैसला लिया था। हालांकि दोनों ने तलाक नहीं लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
कभी कई सुपरस्टार की आवाज थे अभिजीत भट्टाचार्य, इस वजह से शाहरुख खान के लिए बंद कर दिया था गाना