बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। तनुश्री ने #MeToo कैंपेन के जरिए फिर से नाना पाटेकर के साथ-साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, राकेश सारंग, सामी सिद्दीकी और राखी सावंत की आलोचना की है। तनुश्री ने इन पर घटना स्थल पर मौजूद होने के बावजूद किसी भी तरह का एक्शन न लेने का अरोप लगाया।


तनुश्री ने आगे कहा कि राखी सावंत को मेरे सामने खड़ा करना और मुझ पर अपमानजनक आरोप लगाना इसके पीछे सिर्फ गणेश आचार्य का ही दिमाग था। मुझे इस बात का पता अब चला है कि 10 साल पहले और अभी 6 महीने पहले मेरे साथ जो हुआ हैं वो गणेश आचार्य का किया हुआ है। मैं इतनी बेइज्जती सहकर भी मैं जिंदा हूं।
तनुश्री ने दी बददुआ
तनुश्री ने कहा कि मैं राखी सावंत, गणेश आचार्य, नाना पाटेकर, राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी को दिल और आत्मा से बददुआ देती हूं। आपके बच्चों को भी मेरी तरह मानसिक और भावनात्मक परेशानियों का सामना करना होगा। मेरे परिवार को जिस मुसीबत का सामना करना पड़ा आपके परिवार के साथ भी वहीँ सब होगा। मेरी बददुआ हर उस इंसान के लिए है जिसने मुझे बेइज्जती की।