• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mastizaade, CBFC
Written By

सनी लियोन की 'मस्तीजादे' सेंसर में अटकी!

सनी लियोन
सेंसर बोर्ड इतना सख्त हो गया है कि अश्लील फिल्म बनाने वाले अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने लगे हैं। बोल्ड सीन और अश्लील संवादों को पास करने का मूड इन दिनों सेंसर का बिलकुल भी नहीं है। यही वजह है कि सनी लियोन की फिल्म 'मस्तीजादे' सेंसर में अटक गई है। 
सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म बोल्ड दृश्य और डबल मीनिंग डॉयलॉग से भरी हुई है। सेंसर ने इतने कट्स लगाने का फैसला दिया है कि यदि फिल्म काटी गई तो बहुत ही कम फिल्म दिखाने को बचेगी और वो भी महत्वहीन होगी। वैसे भी सनी लियोन की फिल्म को लेकर सेंसर का रवैया सख्त ही रहता है।