• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee on national award for bhonsle
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (14:23 IST)

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से बेहद खुश हैं मनोज बाजपेयी, बोले- सारे मलाल दूर हो गए

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से बेहद खुश हैं मनोज बाजपेयी, बोले- सारे मलाल दूर हो गए - manoj bajpayee on national award for bhonsle
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि उनके करियर में कई ऐसे मौके आए जब उन्हें उन किरदारों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने का अफसोस हुआ, जो उनके दिल के करीब थे लेकिन फिल्म 'भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के बाद अब उनका यह मलाल दूर हो गया है।

 
मनोज बाजपेयी को फिल्म भोंसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। उनके साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष को फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की गई थी।
 
मनोज बाजपेयी ने कहा, कई मौकों पर, मेरे कई प्रशंसनीय किरदारों के लिए, जो मेरे दिल के बेहद करीब थे और जिन पर मुझे बेहद गर्व था उनके लिए मुझे सम्मानित नहीं किया गया। मेरे प्रशंसकों ने, जिन्हें मेरे काम के बारे मे पता था, इसका विरोध भी किया लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा।
 
उन्होंने कहा, मुझे हमेशा से पता था कि एक दिन भगवान मुझ पर मेहरबान होगा। वह कई वर्षों से जारी मेरे संघर्ष को देखेगा। वह मुझे जरूर इसके लिए कोई तोहफा देगा।
 
फिल्म भोंसले को 2018 में कई फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शित किया गया था। भारत में पिछले साल डिजिटल मंच सोनी लिव पर यह फिल्म रिलीज हुई थी। मनोज बाजपेयी को 1998 में आई फिल्म सत्या के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की श्रेणी में भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
 
ये भी पढ़ें
जाकिर खान की कॉमेडी सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज