गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee in home quarantine after he tests positive for coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (14:55 IST)

मनोज बाजपेयी भी आए कोरोनावायरस की चपेट में, रोकी गई फिल्म की शूटिंग

Manoj Bajpayee
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं।  बीते दिनों रणबीर कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

 
कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद मनोज बाजपेयी ने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है। बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह कोरोनावायरस का शिकार हो गए। एक बयान जारी कर मनोज बाजपेयी की टीम ने इस बात की पुष्टि की है।
 

मनोज बाजपेयी जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसके निर्देशक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद मनोज बाजपेयी का कोरोना परीक्षण भी पॅाजिटिव आया है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। कुछ महीने बाद फिर से शूटिंग शुरू की जाएगी। 
 
बता दें कि मनोज बाजयेपी की जी5 फिल्म साइलेंस इसी महीने रिलीज होने वाली है। इसके साथ फैंस उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
दुबई में 'पठान' की शूटिंग करते नजर आए शाहरुख खान, एक्शन वीडियो हुआ वायरल