शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. रात को 3 बजे हीरो कॉल कर घर बुलाते थे: मल्लिका शेरावत का सनसनीखेज खुलासा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (14:05 IST)

रात को 3 बजे हीरो कॉल कर घर बुलाते थे: मल्लिका शेरावत का सनसनीखेज खुलासा

Mallika Sherawat on casting couch | रात को 3 बजे हीरो कॉल कर घर बुलाते थे: मल्लिका शेरावत का सनसनीखेज खुलासा
(Photo: Instagram)

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर समय-समय पर खुलासे होते रहते हैं। कंगना रनौट, राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह ने भी इस बारे में कच्चे-चिठ्ठे खोले थे, अब मल्लिका शेरावत ने इस बारे में अपना मुंह खोला है, जिसे सुन सभी हैरान रह गए हैं। 
(Photo: Instagram)

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए 'मर्डर' एक्ट्रेस मल्लिका ने कहा कि उनके साथ बॉलीवुड के बड़े और ए-लिस्टर एक्टर्स ने इसलिए काम नहीं किया क्योंकि मैंने समझौते से इंकार कर दिया था। 
(Photo: Instagram)

मैं ऐसी नहीं हूं और मेरी शख्सियत भी ऐसी नहीं है। ये सितारे ऐसी हीरोइनों को पसंद करते हैं जिन पर उनका नियंत्रण हो। 
(Photo: Instagram)

मल्लिका के अनुसार ये हीरो आपको रात 3 बजे कॉल कर कहते हैं कि मेरे घर आओ तो आपको जाना पड़ता है। अगर आप उसके साथ फिल्म कर रहे हैं और नहीं जाते हैं तो आपको फिल्म से हटा दिया जाता है। 
(Photo: Instagram)

मल्लिका के इस खुलासे है फैंस हैरान हैं क्योंकि मल्लिका लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनकी छवि एक हॉट स्टार की रही है। 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन देकर मल्लिका ने सनसनी मचा दी थी। 

पिछले कुछ समय से मल्लिका का करियर खास नहीं चल रहा है। हाल ही में उनकी फिल्म 'Rk/Rkay' रिलीज हुई, जिसकी समीक्षकों ने तारीफ तो की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 
ये भी पढ़ें
रोमांच और रहस्य से भरपूर 'दोबारा' के निर्माताओं ने फिल्म का एक और पोस्टर किया जारी