शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malaika arora reveals new logo of her show moving in with malaika
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (17:12 IST)

मलाइका अरोरा ने जारी किया 'मूविंग इन विद मलाइका' शो का नया लोगो

मलाइका अरोरा ने जारी किया 'मूविंग इन विद मलाइका' शो का नया लोगो | malaika arora reveals new logo of her show moving in with malaika
हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेजेंट्स 'मूविंग इन विद मलाइका' की अपकमिंग रिलीज के साथ दुनिया भर के प्रशंसकों को आखिरकार अपनी पसंदीदा दिवा मलाइका अरोरा के जीवन को और करीब से जानने का मौका मिलने वाला है।


हाल ही में, मीडिया सर्किट में हर तरफ उनके शानदार घर की झलक छाई थी, जो उन्हें ग्लैमरस, कंफर्टेबल, वॉर्म और स्लीक व्यक्तित्व के रूप में दर्शाता है। 
 
ऐसे में ग्लैम क्वीन ने अब अपने पथप्रदर्शक शो का एक ब्रैंड न्यू लोगो जारी किया है। चकाचौंध भरे मनोरंजन से भरपूर इस शानदार सीरीज की ऑन एयर डेट के करीब आने के साथ ही प्रशंसक शो लेकर अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नही कर पा रहें।
 
इस रोमांचक सीरीज में मलाइका के दोस्त और परिवार से कई मेंबर्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे जो 16 एपीसोड्स वाली इस सीरीज में उनके राज खोलेंगे। मलाइका अरोरा के साथ मूविंग इन मलाइका 5 दिसंबर, 2022 से विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के नाम का किया खुलासा, बताया क्या होता है मतलब