सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Malaika Arora Khan, Jacqueline Fernandez, Jhalak Dikhla Jaa
Written By

मलाइका बाहर, जैकलीन अंदर

मलाइका अरोरा खान
मलाइका अरोरा खान की निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है और असर प्रोफेशनल लाइफ में भी हो रहा है। लोकप्रिय डांस रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज मलाइका की अपनी अलग पहचान है। उनके कमेंट्स सधे हुए और प्रतियोगियों के लिए सीख लिए होते हैं, लेकिन अब वे इस शो में नहीं दिखाई देंगी। 
 
सूत्रों का कहना है कि जल्दी शुरू होने वाले इस शो के निर्माता से इस हॉट एक्ट्रेस ने कह दिया है कि वे शो नहीं कर पाएंगी। उनकी जगह जैकलीन फर्नांडिस को लिया गया है। जैकलीन का यह इस तरह का पहला शो होगा और वे इसको लेकर काफी उत्साहित भी हैं। जैकलीन किस तरह से बतौर जज निर्णय लेती हैं ये देखना दिलचस्प होगा। साथ ही वे मलाइका की जगह ले रही हैं इसका उन पर दबाव भी होगा। 
ये भी पढ़ें
बंदूक के साथ दीपिका का अनोखा अंदाज