• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. making video of zoom zoom out salman khan and radhe team did shoot in new normal
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 मई 2021 (11:42 IST)

'झूम झूम' की शूटिंग के दौरान Salman Khan और Radhe की टीम ने अपनाया था न्यू नॉर्मल, मेकिंग वीडियो आया सामने

'झूम झूम' की शूटिंग के दौरान Salman Khan और Radhe की टीम ने अपनाया था न्यू नॉर्मल, मेकिंग वीडियो आया सामने - making video of zoom zoom out salman khan and radhe team did shoot in new normal
सलमान खान की 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' दुनिया भर में रिलीज़ हो गयी है और प्लेटफार्म पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की मेगा ओपनिंग के बाद, फिल्म निर्माताओं ने 'झूम झूम' का एक नया मेकिंग वीडियो जारी किया है, जो फिल्म के टॉप रेटेड ट्रैक में से एक है। 

 
इस वीडियो क्लिप में एक दिलचस्प झलक साझा करते हुए दिखाया गया है कि कैसे राधे की टीम ने पहले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद शूटिंग फिर से शुरू की थी और 'नए सामान्य' से तालमेल बिठाते हुए चार्टबस्टर ट्रैक को शूट किया था। यह विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था क्योंकि क्रू और कलाकारों एक अंतराल के बाद शूटिंग पर वापसी कर रहे थे और महामारी से संबंधित दिशानिर्देशों को अपनाना था। 
 
इस वीडियो में, क्रू और कलाकारों को लगभग हर समय मास्क पहने देखा जा सकता है। सभी कलाकार केवल शूटिंग के दौरान ही अपना मास्क उतारते थे। यह गाना शानदार व मजेदार है और इसे बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसने सभी प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में रेकिंग हासिल की है। 
 
वीडियो को देखते हुए इतना तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कलाकारों और सभी क्रू के लिए यह समान रूप से मजेदार और मनोरंजक था। लेकिन, गाने की शूटिंग के लिए लोकेशन ढूंढना मुश्किल था क्योंकि उस वक़्त दुनिया भर में लॉकडाउन था। एंबी वैली में शूट की गई इस साइट को सलमान खान और प्रभुदेवा के विजन से मेल खाते हुए बनाया गया था। 
 
उसी के बारे में बात करते हुए, वीडियो में सलमान खान कहते हैं, हम इस बात को लेकर असमंजस में थे कि गाने की शूटिंग के लिए कहां जाए। ग्रीस और ऐसी अन्य जगह हमारे दिमाग में आई, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि सब कुछ लॉकडाउन में था। तब हमने एंबी वैली को चुना। हमें उस जगह को वैसा ही बनाना था जैसा हम चाहते थे।
 
मेकर्स गाने से जुड़े सम्पूर्ण क्रू को शूट के लिए वैली ले गए थे। मेकर्स के मुताबिक, हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे थे। यूनिट की सुरक्षा, प्रोजेक्ट के पूरा होने पर उनकी सुरक्षित वापसी, हमारे और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। और, अंततः टीम द्वारा किए गए प्रयास का अच्छा फल मिला और झूम झूम हाल ही में तेजी से सबसे लोकप्रिय ट्रैक में से एक बन गया है। 
 
सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आए। 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। 
 
ये भी पढ़ें
Super Dancer Chapter 4 : कंटेस्टेंट Pruthviraj की परफॉर्मेंस देखकर Malaika Arora ने कही यह बात