• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. makers introduced the special star of Sitaare Zameen Par Rishi Shahani aka Sharmaji
Last Modified: सोमवार, 19 मई 2025 (16:55 IST)

सितारे जमीन पर के खास सितारे ऋषि शहानी उर्फ शर्मा जी से मेकर्स ने कराया इंट्रोड्यूस, शेयर किया खास वीडियो

movie sitaare zameen par
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2007 में आई 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर के साथ 10 नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का मज़ेदार और दिल को छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों में प्यार, हंसी और खुशियों की झलक देखने का जबरदस्त उत्साह है। 
 
मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए इस स्पिरिचुअल सीक्वल को लेकर लगातार दिलचस्प किस्से शेयर कर रहे हैं और अब उन्होंने एक सितारे, ऋषि शाहानी उर्फ़ शर्मा जी से इंट्रोड्यूस कराया है।
 
अपनी दिलकश और हमेशा चमकती मौजूदगी से ऋषि ने सेट पर सभी का दिल जीत लिया है। आमिर खान के साथ सीखना, डांस करना, शूटिंग करना और मस्ती करना हो या योग के प्रति अपना प्यार जाहिर करना - ऋषि हर किसी में खुशियां और गर्मजोशी भर देते हैं। खास बात यह है कि ऋषि शाहानी ने 1999 में स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में भारत के लिए स्विमिंग में ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे।
 
'सितारे ज़मीन पर' के इस चमकते सितारे को इंट्रोड्यूस करते हुए मेकर्स ने ऋषि शाहानी उर्फ 'शर्माजी' का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'शर्माजी कुछ भी कहें... आपकी मुस्कान छूट ही जाएगी। बस यही है उनका जादू!  #SitaareZameen का ट्रेलर आ चुका है। 20 जून से सिनेमाघरों में।'
 
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया इमोशनल लीप, समृद्धि शुक्ला बोलीं - जैसे एक नई कहानी शुरू हो