आशिकी से रातोंरात स्टार बन गई थीं अनु अग्रवाल, आज तक नहीं मिली फिल्म की पूरी फीस
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से अनु अग्रवाल रातों-रात स्टार बनकर सामने आई थी। हालांकि 1999 में एक भयानक एक्सीडेंट के बाद अनु फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल ने बड़ा खुलासा किया है।
अनु अग्रवाल ने बताया कि 'आशिकी' फिल्म को रिलीज हुए 35 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने उन्हें उनकी पूरी फीस नहीं दी है। वहीं एक्ट्रेस ने उस दौरा को भी याद जब फिल्मों को अंडरवर्ल्ड के हिसाब से चलाया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति के बारे पता नहीं है।
पिंकविला संग बातचीत के दौरान जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने सेट पर ऐसी कोई घटना देखी है जहां मेकर्स ने क्रू के लोगों से कुछ वादा किया हो और बाद में पूरा नहीं किया हो? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मुझे आज तक आशिकी के पूरे पैसे नहीं मिले हैं। फिल्म साइन करते वक्त मेकर्स ने मुझे जितनी फीस देने का प्रॉमिस किया था, उससे सिर्फ 60 परसेंट ही फीस मिली है। उनके पास अभी भी मेरी फीस के 40 परसेंट जमा हैं।
अनु अग्रवाल से बकाया राशि को मांगने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, नहीं ठीक है यार। मैंने उस फिल्म के बाद बहुत काम किया है… मैंने मॉडलिंग से बहुत कमाया है। मैं एक ब्रांड एम्बेसेडर बन गई। मैं भारत की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एम्बेसेडर में से एक हूं। उस समय एक्टर ब्रांड एम्बेसेडर नहीं बनते थे, सिर्फ क्रिकेट ही बनते थे। तो ठीक है यार! ये मेरी गिफ्ट है उनको।
सिनेमा के बदलते दौर पर बात करते हुए अनु ने बताया कि एक जमाने में दाऊद इब्राहिम का दबदबा हुआ करता था और फिल्मों में अंडरवर्ल्ड के पैसे लगते थे। उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री एक डर्टी बिजनेस था। मुझे नहीं पता है कि आज ये कितना डर्टी है, क्योंकि मैं अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हूं। मैं फिल्म करूंगी, तो आप मेरा इंटरव्यू करना मैं फिर आपको बताऊंगी कि अब कितना डर्टी है।
अनु ने कहा, उस समय गुपचुप और गैरकानूनी तरीके डील हुआ करती थी। दाऊद इब्राहिम जैसे लोग फिल्म इंडस्ट्री चलाते थे। फिल्म इंडस्ट्री में जो भी पैसा लगाया जाता था वो अंडरवर्ल्ड से आता था। उस समय का तरीका एकदम अलग था।