शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahesh babu announces adivi sesh starrer major release date
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 नवंबर 2021 (11:54 IST)

फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका - mahesh babu announces adivi sesh starrer major release date
साउथ स्टार महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'मेजर' काफी समय से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। उन्होंने ताज होटल में बंधकों को बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी।

 
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है। 
 
यह फिल्म पहले 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। आखिरकार इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई।
 
फिल्म 'मेजर' में अदिवी शेष 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। यह फिल्म हिन्दी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ : जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर इस अंदाज में कर रहे हैं सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार