सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Madgaon Express Advance booking of started makers brought great offers for the audience
Last Modified: गुरुवार, 21 मार्च 2024 (12:02 IST)

Madgaon Express की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, मेकर्स दर्शकों के लिए लाए ये शानदार ऑफर

Madgaon Express Advance booking of started makers brought great offers for the audience - Madgaon Express Advance booking of started makers brought great offers for the audience
Madgaon Express Advance Booking: एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के ट्रेलर में एक मस्ती भरे सफर की झलक दिखाई गई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि यह मस्ती भरा सफर, और इसके गानों ने इस कॉमेडी एंटरटेनर के लिए सही माहौल तैयार किया है। 
 
इसकी वजह से दर्शकों का इंटरेस्ट फिल्म की रिलीज को लेकर और बढ़ गया है। ऐसे में इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने अब दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग विंडो खोल दी है, ताकि वे अपनी सीट्स को बुक कर सकें और अनलिमिटेड एडवेंचर को एंजॉय कर सकें।
 
मडगांव एक्सप्रेस की एडवांस बुकिंग अब आखिरकार शुरू हो गई है, और मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प एडिट वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के स्क्रीन पर लाने वाली मस्ती को कैप्चर किया गया है। 
 
इस वीडियो के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, मडगांव एक्सप्रेस में सब सवार हो जाओ! अपनी यात्रा को एडवांस में बुक करो और एक दोस्त को मुफ्त में साथ ले जाओ। जिंदगी भर के एडवेंचर को मत छोड़ो। ऑफर पाने के लिए कोड: MADGAON का इस्तमाल करो। #MadgaonExpressPreBookings अब खुली है।
 
"बचपन के सपने... लग गए अपने," इस टैगलाइन के साथ, 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
जापान में आए भूकंप में बाल-बाल बचे एसएस राजामौली! बेटे कार्तिकेय ने बताया क्या हुआ