गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. SS Rajamouli and son Karthikeya experience earthquake in Japan
Last Modified: गुरुवार, 21 मार्च 2024 (12:29 IST)

जापान में आए भूकंप में बाल-बाल बचे एसएस राजामौली! बेटे कार्तिकेय ने बताया क्या हुआ

राजामौली फिल्म 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जापान गए हुए हैं

SS Rajamouli and son Karthikeya experience earthquake in Japan - SS Rajamouli and son Karthikeya experience earthquake in Japan
Japan Earthquake: साउथ इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एसएस राजामौली और उनके बेटे एसएस कार्तिकेय जापान में आए भूकंप में बाल-बाल बच गए है। राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जापान गए हुए हैं।
 
जापान में 21 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के वक्त राजामौली, उनेक बेटे और आरआरआर की टीम एक बड़ी बिल्डिंग के 28वें फ्लोर पर थी। एसएस कार्तिकेय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। 
 
कार्तिकेय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी स्मार्टवॉच में भूकंप अलर्ट दिखाया और कुछ ही देर में 5.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
 
एसएस कार्तिकेय ने लिखा, अभी-अभी जापान में खतरनाक भूकंप का झटका महसूस किया। हम 28वें फ्लोर पर थे। जमीन धीरे-धीरे हिलने लगी। हमें यह अहसास होने में कुछ पल लगे कि यह भूकंप है। मैं डर के मारे चिल्लाने वाला था, लेकिन हमारे आसपास जो भी जापानी लोग थे, उन्हें फर्क नहीं पड़ा। वो इस तरह रिएक्ट कर रहे थे जैसे बारिश आने वाली है। भूकंप बॉक्स पर टिक का अनुभव। 
 
बता दें कि राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' जापान में पिछले 513 दिनों से चल रही हैं। वह फिल्म की टीम और फैमिली संग आरआरआर की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने गए हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला: होली है... holi jokes