सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kunal Khemu, Lucknow, Saavre
Written By

कुणाल खेमू पर भीड़ ने किया हमला

कुणाल खेमू
लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा में कुछ दिन पहले कुणाल खेमू एक म्युजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे। उनके साथ मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2015 वर्तिका सिंह भी थीं। अचानक सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ वहां पर आई। आते ही उन्होंने क्रू मेंबर्स को मारना-पीटना शुरू कर दिया। शूटिंग के लिए मौजूद उपकरणों को तोड़ डाला। कुणाल खेमू को भी चोटें आईं। शूटिंग रोक कर पुलिस को बुलाया गया। 
 
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान भी सेट पर जाने के लिए निकले थे। उन्हें फोन कर वापस होटल जाने के लिए कहा गया। 
 
सूत्रों का कहना है कि भीड़ इसलिए नाराज थी क्योंकि निर्माता निखिल द्विवेदी ने शूटिंग की परमिशन नहीं ली थी, लेकिन निखिल ने इससे इनकार किया। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और गहन सुरक्षा में फिर शूटिंग शुरू की गई। 
'सावरे' नामक इस म्युजिक वीडियो के निर्माता निखिल द्विवेदी हैं। अनुपमा राग ने इसे लिखा और संगीतबद्ध किया है जबकि राहत फतेह अली खान ने आवाज दी है। 
ये भी पढ़ें
लव के फंडे में बोल्ड योगा टीचर बनी हूं : रितिका गुलाटी