• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kumkum bhagya actress zarina roshan khan dies of cardiac arrest
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (12:38 IST)

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन, सितारों ने जताया शोक

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन, सितारों ने जताया शोक - kumkum bhagya actress zarina roshan khan dies of cardiac arrest
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जरीना रोशन खान का निधन हो गया है। उनकी उम्र 54 साल थी। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई। जरीना के निधन पर कई सितारों ने दुख जताया है।

सृति झा ने एक्ट्रेस के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है। साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें दोनों मस्ती करते हुए दिख रहे है।
 
वहीं, शब्बीर आहलूवालिया ने जरीना के साथ एक सेल्फी शेयर की है। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'ये चंद सा रोशन चेहरा।' साथ ही एक टूटे दिल की इमोजी बनाई है।
 
कुमकुम भाग्य में पूरब का किरदार निभाने वाले एक्टर विन राणा ने भी एक्ट्रेस जरीना रोशन खान की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया है।
 
बता दें कि जरीना रोशन खान कुमकुम भाग्य में इंदू दासी के किरदार में नजर आ रही थीं। इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
पायल घोष-अनुराग कश्यप विवाद में इरफान पठान की एंट्री, एक्ट्रेस बोलीं- निर्देशक के बारे में उन्हें बताया था