मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kriti Kharbanda, Yamla Pagla Deewana Phir Se, Bobby Deol, Dharmendra, Sunny Deol
Written By

कृति खरबंदा होंगी यमला पगला दीवाना फिर से की हीरोइन

कृति खरबंदा
दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की 'यमला पगला दीवाना' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' शुरू हो चुकी है।  खबर है कि अभिनेत्री कृति खरबंदा को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है। कृति इसके पहले बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म राज़ रिबूट से अपनी शुरुआत कर चुकी है। 
 
पंजाबी लेखक नवनीत सिंह इस फिल्म से बॉलीवुड में डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं। कृति की बात करें तो उन्होंने ऑडीशन के वक़्त ही सबका दिल जीत लिया था और निर्माता भी खुश नजर आए। फिलहाल कृति कोलंबो में अपने प्रोजेक्ट्स खत्म कर रही हैं। उसके बाद भारत लौटकर यहा रोमांटिक गाना और पार्टी ट्रैक की शूटिंग शुरू करेंगी।
 
कृति खरबंद के पहले इस फ्रैंचाइजी में कुलराज रंधवा और नेहा शर्मा थीं। हर बार की तरह धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ही इस कॉमेडी फिल्म का एक हिस्सा रहेंगे। 
 
कुछ समय पहले ही बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट की पिक्चर्स भी शेयर की है। इस फिल्म के अलावा, बॉबी देओल और सनी देओल श्रेयस तलपड़े द्वारा निर्देशित 'पॉस्टर बॉयज़' में आएंगे।
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा की गुगली.. सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह