• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. koffee with karan kajol likes street shopping quicksand of money
Written By

रोड़ साइड शॉपिंग कर पैसे बचाती हैं काजोल, अजय ने बताया कंजूस

रोड़ साइड शॉपिंग कर पैसे बचाती हैं काजोल, अजय ने बताया कंजूस - koffee with karan kajol likes street shopping quicksand of money
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल हाल ही में अपने पति अजय देवगन संग करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में पहुंची थी। शो के दौरान इस कपल की लाइफ की कई सीक्रेट बातों का खुलासा हुआ।
 
शो के दौरान काजोल ने खुलासा किया कि वह हमेशा सस्ते कपड़ो की तलाश में रहती हैं और पैसों के मामले में काफी कंजूस हैं। काजोल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने बताया कि कैसे विदेशों में शूटिंग के दौरान काजोल अपने लिए कुछ नहीं खरीदती थी। काजोल के साथ आए अजय ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि कई बार काजोल ने रोड साइड शॉपिंग की है। 
 
अजय ने बताया कि उनकी पत्नी अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और कम से कम पैसे के कपड़े मंगवाने की कोशिश करती हैं। जब पार्सल घर आते हैं तो काजोल उन्हें कीमत बताते हुए यह जाहिर करने की कोशिश करती हैं कि हर चीज उन्होंने कितने सस्ते में खरीदी हैं।
 
हालांकि अजय को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई ब्रांड कितना मंहगा है, लेकिन काजोल को पैसे बचाने का शौक है। वहीं काजोल ने अपनी इस आदत पर बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि घर में पहनने के लिए आपको महंगे कपड़े की क्या जरूरत है?
 
अजय और काजोल की शादीशुदा जिंदगी के कई राज भी शो के दौरान खुले। अजय देवगन ने कहा कि काजोल आए दिन अपनी तस्वीरें खींचती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले घंटों फोटो की एडिटिंग करती हैं। अजय ने ये भी कह कि ना जाने क्यों बुढ़ापे में वो ऐसा कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' के लिए शूटिंग शुरू की