मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 8 sharmila tagore reveals rejected rocky aur rani kii prem kahaani due to cancer
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (16:48 IST)

शर्मिला टैगोर को ऑफर हुई थी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', इस वजह से किया इंकार

शर्मिला टैगोर को ऑफर हुई थी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', इस वजह से किया इंकार | koffee with karan 8 sharmila tagore reveals rejected rocky aur rani kii prem kahaani due to cancer
Koffee With Karan 8: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर हाल ही में अपने बेटे सैफ अली खान के संग करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' में पहुंचीं। इस शो में शर्मिला टैगोर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। शो पर शर्मिला ने कई दिलचस्प किस्सों का भी खुलासा किया।
 
शर्मिला टैगोर ने इस बात का भी खुलासा किया कि शबाना आजमी से पहले उन्हें फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऑफर हुई थी। लेकिन हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। 
 
करण जौहर ने शो पर बताया कि फिल्म में रानी की दादी का किरदार मैंने पहले शर्मिला जी को ऑफर किया था। मैं उनकी और धर्मेंद्र जी की लव स्टोरी को दिखाना चाहता था। लेकिन शर्मिला जी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
 
इसके बाद शर्मिला टैगोर ने कहा, वो कोविड का पीक समय था, उस समय कोरोना की वैक्सीन नहीं आई थी। कैंसर के बाद कोई नहीं चाहता था कि मैं रिस्क लूं। इसपर करण ने कहा, 'मुझे इस बात का खेद रहेगा। लेकिन हम आगे जाकर जरूर साथ काम करेंगे।
 
यह पहली बार है, जब शर्मिला ने कैंसर से अपनी लड़ाई का जिक्र किया है। शर्मिला टैगोर ने हाल ही मेंफल्म 'गुलमोहर' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
साल 2023 सनी लियोनी के लिए रहा खास, बोलीं- एक ऐसा अनुभव था जिसे कभी नहीं भूलूंगी