शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani says fortunate to have salman khan as my mentor
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (19:29 IST)

इस खान पर आंख मूंदकर भरोसा करती हैं कियारा आडवाणी, बताया अपना मेंटर

इस खान पर आंख मूंदकर भरोसा करती हैं कियारा आडवाणी, बताया अपना मेंटर - kiara advani says fortunate to have salman khan as my mentor
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। आजकल वह अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। कियारा की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। कियारा सलमान खान को अपना मेंटर मानती हैं। वह फिल्मों में आने से पहले सलमान के कहने पर अपना नाम भी बदल चुकी हैं।

 
कियारा ने कहा, 'मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं जब चाहे, तब सलमान के पास जा सकती हूं और उनकी राय ले सकती हूं और लेती भी हूं। उन्होंने हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। मुझे जब भी कोई समस्या होती है, मैं फौरन सलमान के पास जाती हूं। 
कियारा ने कहा कि फिल्म कबीर सिंह की सफलता के बाद उन्होंने मेरे परिवारवालों से बात की थी और उन्हें बताया था कि मैं बहुत अच्छा काम कर रही हूं। सलमान मेरे काम से बहुत खुश हैं। इतने बड़े सुपरस्टार की तरफ से सराहना मिलना मेरे लिए बड़ी बात है। सलमान मुझे जो भी बोलते हैं, मैं उनकी हर बात पर आंखें मूंदकर भरोसा करती हूं। 
 
मैं जानती हूं कि वह कभी गलत सुझाव नहीं देंगे। वह मेरे मार्गदर्शक हैं। सलमान हमेशा मुझे यही बोलते हैं कि कड़ी मेहनत करती रहो, तुम्हारे पास प्रस्तावों की कमी नहीं होगी। सलमान एक बहुत अच्छे इंसान हैं और मेरी प्रेरणा हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'गुड न्यूज' में कियारा आडवाणी अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोझांस के साथ नजर आने वाली है। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'गुड न्यूज' आईवीएफ के विषय पर आधारित है।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड 2019 : अभिनेताओं का स्कोरकार्ड