गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jaaved jaaferi leave social media after trolling
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (17:12 IST)

ट्रोलर्स से परेशान होकर जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कहा अलविदा, बोले- और नहीं झेल सकता

ट्रोलर्स से परेशान होकर जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कहा अलविदा, बोले- और नहीं झेल सकता - jaaved jaaferi leave social media after trolling
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी जाने जाते हैं। जावेद जाफरी अक्सर सोशल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों पर अपने बेबाक विचार व्यक्त करते रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर ट्रोल भी जाते हैं।

जावेद जाफरी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई पोस्ट करते रहे हैं। लेकिन जब उन्हें इस मुद्दे पर ट्रोल किया जाने लगा तो वे इससे बेहद दुखी और परेशान हो गए, और उन्होंने सोशल मीडिया से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी।
 
जावेद जाफरी ने खुद ट्वीट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने की घोषणा की है। जावेद ने लिखा 'इस नफरत और ट्रोलिंग को और नहीं झेल सकता। स्थिति सुधरने तक सोशल मीडिया से जा रहा हूं। आशा करता हूं कि सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा। इंशाअल्लाह। भारत पहले है, जय हिंद।'
 
जावेद जाफरी का यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है। उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इसके अलावा कई सेलिब्रिटीज भी जावेद जाफरी के इस फैसले पर उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वे ट्रोलर्स को ब्लॉक कर दें और अनदेखा करें, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न छोड़ें।
ये भी पढ़ें
इस खान पर आंख मूंदकर भरोसा करती हैं कियारा आडवाणी, बताया अपना मेंटर