गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani celebrates birthday with sidharth malhotra in dubai
Written By
Last Modified: रविवार, 31 जुलाई 2022 (15:49 IST)

दुबई में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं कियारा आडवाणी, देखिए तस्वीरें!

दुबई में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं कियारा आडवाणी, देखिए तस्वीरें! | kiara advani celebrates birthday with sidharth malhotra in dubai
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बर्थडे के मौके पर कियारा दुबई में हैं। बताया जा रहा है कि कियारा दुबई में अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट कर रही हैं। 

 
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों कियारा का जन्मदिन मनाने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं। इन तस्वीरों में भले ही कियारा और सिद्धार्थ साथ में नजर नहीं आ रहे हो, लेकिन दोनों दुबई में ही है।
 
कियारा और सिद्धार्थ अपने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कियारा ब्लैक कलर की ड्रेस और खुले बालों में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन हुप्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लू डेनिम शर्ट में नजर आ रहे हैं।
 
भले ही तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ अलग-अलग नजर आ रहे हो, लेकिन साथ में तस्वीर क्लिक करवाने वाला फैन एक ही है और जगह भी सेम है। एक तस्वीर में कियारा भाई के साथ हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।
 
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया है। हालांकि बीते दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों साथ में स्पॉट किए गए जिसके बाद इन खबरों पर विराम लग गया। 
 
ये भी पढ़ें
रितिक की एक्स वाइफ ने अर्सनाल गोनी पर बरसाया प्यार, शेयर किया रोमांटिक वीडियो