• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor talk about her third pregnancy rumours
Written By
Last Modified: रविवार, 31 जुलाई 2022 (11:43 IST)

तीसरी बार प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर करीना कपूर का जवाब, बोलीं- मैं कोई मशीन हूं?

kareena kapoor kareena kapoor pregnancy saif ali khan entertainment bollywood news in hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बीते दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय करने पहुंची थीं। इस दौरान करीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को देख फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि एक्ट्रेस तीसरी बार प्रेग्नेंट हो सकती हैं। 

 
करीना ने तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की खफवाहों का मजेदार अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा था, 'यह पास्ता और वाइन है दोस्तों... शांत हो जाओ... मैं गर्भवती नहीं हूं... उफ्फ.... सैफ का कहना है कि, उन्होंने पहले ही हमारे देश की आबादी में बहुत अधिक योगदान दिया है... एंजॉय करें... करीना कपूर खान।'
 
वहीं हाल ही में 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचीत के दौरान करीना से वायरल हुई उस तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उस तस्वीर को एडिट किया गया था। अपने पेट को देखकर मुझे ऐसा लगा, जैसे 'ओह माय गॉड, क्या ऐसा है? या शायद यह शराब और पास्ता है, मुझे नहीं पता।
 
उन्होंने कहा, मैं 40 दिनों की छुट्टी पर थी। मुझे नहीं पता, मैंने कितने पिज्जा खाए थे, इसकी गिनती खो गई। बस इतना ही, मुझे इसे अपने स्ट्रगल में लेना पड़ा और कहना पड़ा 'चिल, इट्स ओके, हम भी इंसान हैं।' लोग कह रहे थे कि 'क्या वह गर्भवती है? क्या उसे एक और बच्चा हो रहा है?' क्या मैं कोई मशीन हूं? चॉइस मुझ पर छोड़ दो ना।
 
बता दें कि करीना और सैफ दो बच्चों के माता-पिता है। करीना ने साल 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2021 में एक और बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम जेह रखा गया है। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लू लहंगे में सारा अली खान का दिलकश अंदाज, लेकिन इस वजह से हो गईं ट्रोल