मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kgf makers invite fans to be part of film journey promotions
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मार्च 2022 (12:27 IST)

यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का हिस्सा बनेंगे फैंस, ऐेसा करने वाली होगी पहली फिल्म

यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का हिस्सा बनेंगे फैंस, ऐेसा करने वाली होगी पहली फिल्म - kgf makers invite fans to be part of film journey promotions
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रॉकिंग स्टार के नाम से मशहूर एक्टर यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केजीएफ चैप्टर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

 
इस फिल्म के साथ फिर एक बार रॉकी के अपने अवतार में यश मेगा एक्शन-एंटरटेनर में अपनी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के निर्माता - होम्बले फिल्म्स फिल्म, पहले भाग की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद, इस के नए भाग की रिलीज के लिए एक बेहद आकर्षक प्रशंसक गतिविधि की योजना बना रहे हैं। 
 
'केजीएफ चैप्टर 1' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बेहद खुश, निर्माता प्रशंसकों द्वारा बरसाए गए प्यार के बदले कुछ देना चाहते हैं। दरअसल, निर्माता फैंस को फिल्म की यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए, फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके फैंस आर्ट को एक अभिन्न हिस्सा बनाना चाहते हैं। 
 
बता दें कि किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा पहले ऐसा नहीं किया गया है, इस तरह से केजीएफ चैप्टर 2, होर्डिंग्स और डिजिटल डिस्प्ले में बदलकर फैन क्रिएटेड आर्ट को अपने मार्केटिंग अभियान का हिस्सा बनाने वाली देश की पहली फिल्म होगी।
 
ऐसे में बहुप्रतीक्षित सीक्वल का जश्न मनाते हुए, यश और ब्लॉकबस्टर चैप्टर 1 के प्रशंसकों को अपनी कला को साझा करने के लिए कहा गया है, जिसे इतिहास में अंकित किया जाएगा, साथ ही साथ वह इस ना भूलने वाली फ्रैंचाइज़ी की एपिक यात्रा का हिस्सा बनेगे।
 
इमर्सिव स्टोरीलाइन, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, आकर्षक साउंडट्रैक और कभी न भुलने वाले प्रदर्शन के एक जबरदस्त संयोजन, वाले चैप्टर 1 ने भारतीय सिनेमा के रिकॉर्ड और उम्मीदों से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे शानदार कास्ट को शामिल करने के साथ अब चैप्टर 2 को लेकर पहले के सेट रिकॉर्ड को पार करने की उम्मीद है। 
 
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देश भर में रिलीज होने वाली केजीएफ चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तहत, विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है। फिल्म को उत्तर भारत के बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर रिलीज, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री देगा 10वीं की परीक्षा