केरल की महिला का दावा- अनुराधा पौडवाल मेरी असली मां, करियर के लिए जन्म के 4 दिन बाद ही...
बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। केरल की एक महिला ने गायिका की बेटी होने का दावा किया है। 45 वर्षीय करमाला मॉडेक्स ने तिरुवनंतपुरम की पारिवारिक अदालत में 67 साल की गायिका के खिलाफ केस दायर कर 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की है।
करमाला के मुताबिक, उनका जन्म साल 1974 में हुआ था। जब वह चार दिन की थीं, तभी अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था। करमाला ने कहा कि अनुराधा उस समय प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर संवारने में मशगूल थीं। रिकॉर्डिंग की व्यस्तता के बीच वह बच्चे की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थीं।
करमाला के अनुसार, करीब पांच साल पहले मृत्यु शैया पर लेटे उनके पालक पिता पोंनाचन ने अनुराधा पौडवाल के उनकी जैविक मां होने की सच्चाई बताई। पोंनाचन ने दावा किया कि वह अनुराधा के करीबी मित्र थे। गायकी की दुनिया में पैर जमाने में व्यस्त अनुराध ने करमाला को तब उनकी गोद में सौंपा था, जब वह महज चार दिन की थीं।
करमाला ने बताया कि पिता से सच जानने के बाद उन्होंने अनुराधा से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिर कुछ समय बाद उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने इसे कानूनी रूप से आगे बढ़ाने का फैसला किया।
करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा कि करमाला जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं, उन्हें उससे वंचित रखा गया। अगर अनुराधा हमारे दावे को खारिज करती हैं तो हम अदालत से डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।