FIR की चंद्रमुखी चौटाला हैं योग की दीवानी, फोटो देख रह जाएंगे दंग
कविता कौशिक को अभी भी FIR की 'चंद्रमुखी चौटाला' के रूप में याद किया जाता है। इस सीरियल में उनका अभिनय शानदार रहा था और
इसकी लोकप्रियता में कविता का अहम योगदान था।
इन दिनों भले ही छोटे परदे पर कविता ज्यादा नजर नहीं आती हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
वे योग की मदद से खुद को फिट रखती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर योग करते हुए ढेर सारे फोटो हैं। कविता काफी मुश्किल पोज़ भी आसानी से कर रही हैं।
पहले भी वे योग करती तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें देख सभी हैरान रह गए।
योग में कविता के साथी हैं रोनित विस्वास। दोनों साथ में योग करते हैं।
रोनित और कविता ने 2017 में शादी की थी। इसके बाद कविता और रोनित के कई फोटो देखने को मिले।