• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma to make comedy web series
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (15:31 IST)

अब वेब सीरीज के जरिये हंसाएंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा

Kapil Sharma
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द स्ट्रीमिंग की दुनिया से जुड़ने वाले हैं। खबर है कि कपिल शर्मा वेब सीरीज के रूप में एक कॉमेडी शो लाने की सोच रहे हैं। कपिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। वेब सीरीज के दो प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे, जो कॉमेडी पर आधारित होंगे।

बता दें कि पहले यही कंपनी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो बनाती थी, लेकिन इस बार कपिल के शो का प्रोड्क्शन सलमान खान की कंपनी कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का मकसद कॉमेडी के नए टैलेंट को मंच देना है और कपिल शर्मा सीधे तौर पर इस शो से नहीं जुड़ेंगे।

खबर यह भी है कि शो के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने संभाली हुई है। उनकी देखरेख में ही वेब सीरीज के लिए शो बनाने की तैयारियां हो रही हैं।

खबरों की मानें तो कपिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी वेब सीरीज के अलावा दो फिल्में और एक शॉर्ट फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें
रेप केस में TV एक्टर गिरफ्तार, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल