शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif wants a zindagi na milegi dobara sequel
Written By

इस फिल्म की सीक्वल में काम करना चाहती हैं कैटरीना कैफ

इस फिल्म की सीक्वल में काम करना चाहती हैं कैटरीना कैफ - katrina kaif wants a zindagi na milegi dobara sequel
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री इन दिनों बैक टू बैक कई बिग बजट की फिल्मों में काम कर रही हैं। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के बाद कैटरीना इन दिनों ज़ीरो के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, बहुत जल्द कैटरीना सलमान खान साथ फिल्म भारत में भी नजर आने वाली हैं। 
 
हाल ही में कैटरीना से फिल्म के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों ने पूछा की वो कौनसा किरदार है जिसे आप अपने साथ रखना चाहती हैं और कोई एक ऐसा जिसे भूला देना चाहती हैं। इस सवाल पर कैटरीना ने कहा कि मैंने अपने हर किरदार के लिए खूब मेहनत की है इसलिए कोई किरदार भुलाना नहीं चाहती। लेकिन मेरे द्वारा निभाए गए दो किरदार मेरे हमेशा करीब रहेंगे पहला 'राजनीति' और दूसरा 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का किरदार।
 
डायरेक्‍टर जोया अख्‍तर की मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म जिंदगी न मिलेगी दोबारा के सीक्‍वल पर बात करते हुए कटरीना ने कहा कि वह जब भी जोया से मिलेंगी तो कहेंगी कि उन्‍हें इसका सीक्‍वल लिखना चाहिए। इस फिल्‍म में कैटरीना के साथ रितिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्‍तर और कल्कि कोचलिन जैसे एक्‍टर्स अहम रोल में थे।
 
कैटरीना ने फिल्म ज़ीरो में अपने किरदार बबीता कुमारी के बारे में बताया कि ये किरदार भी मेरे लिए बहुत गजब का था जिसे करते हुए मुझे बहुत मजा आया। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वो सोचती हैं कि उनके फैन्स को भी ये किरदार बहुत पसंद आएगा।